गढ़वा जाने के क्रम में लातेहार पहुंचे सीएम चम्पाई सोरेन, कहा- बैद्यनाथ राम को मंत्री बनाने पर फैसला जल्द
Champai Soren in Latehar
लातेहार : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन रविवार को सड़क मार्ग से गढ़वा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए लातेहार पहुंचे। मुख्यमंत्री के लातेहार पहुंचने पर उपायुक्त गरिमा सिंह और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लातेहार सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और स्थानीय समस्याओं से रु-बरु हुए।

मौके पर पत्रकारों से बातचीत में स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम को मंत्री बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर वे आज कुछ नहीं बता पायेंगे, लेकिन प्रक्रिया चल रही है। इस पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए तैयार है। लातेहार में संचालित विभिन्न कोलियरियों में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस रहेगा। लातेहार जिले में सरकारी डिग्री कॉलेजों की कमी और विज्ञान की पढ़ाई की कमी के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही यहां बेहतर शिक्षा व्यवस्था होगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने लातेहार जिले की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री के साथ पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम व अन्य भी मौजूद थे।
Champai Soren in Latehar