Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अवैध बालू खनन रोकने के लिए डीएमओ ने चंदवा में की छापेमारी, भंडारित बालू जब्त, परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया, प्राथमिकी दर्ज

लातेहार : अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर उपायुक्त हिमांशु मोहन के निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को चंदवा पहुंच कर पुलिस बल के साथ भुसाढ़ में छापेमारी की एवं 5 हजार घनफुट भंडारित बालू को जब्त किया। साथ ही अवैध रूप से बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा। ट्रैक्टर समेत बालू को जब्त करते हुए चंदवा थाना को सूपूर्द कर भंडारित बालू के रैयत एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। अविलंब संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अवैध बालू खनन की सूचना पर चंदवा पहुंचे थे डीएमओ

उपायुक्त हिमांशु मोहन को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा में अवैध बालू का भंडारण कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया था एवं अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को चंदवा पहुंच सअनि बहादुर महतो एवं सहस्त्र पुलिस बल के साथ चंदवा के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

छापेमारी के दौरान भुसाढ़ में पांच हजार घनफुट बालू भंडारित पाया एवं इसकी जांच जेम्स पोर्टल पर की तो पाया कि स्थल पर बालू भंडारण की अनुज्ञप्ति स्वीकृत नहीं है। जिस पर कार्रवाई करते हुए बालू को जब्त कर लिया। इसी दौरान बालू भंडारण स्थल के पास बालू लोड किये एक ट्रैक्टर को देख पुलिस बल को आते देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया जिसके बाद ट्रैक्टर को बालू समेत जब्त कर लिया एवं चंदवा थाना ले आया गया एवं अवैध रूप से भंडारित किये गये बालू स्थल के रैयत समेत अवैध बालू खनन में संलिप्त दोषियों पर प्राथमिक दर्ज करवाई एवं अविलम्ब संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया।

जिले में अवैध खनन करने वाले कारोबारी पर रखे पैनी नजर : उपायुक्त

उपायुक्त हिमांशु मोहन ने कहा है कि जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों पर पैनी नजर रखे एवं इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की करें।

जिले में नहीं होने दिया जायेगा अवैध खनन, कारोबारियों की खैर नहीं : डीएमओ

जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध बालू का खनन परिवहन एवं भंडारण नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन भंडारण को लेकर विभाग पैनी नजर बनाये हुए हैं एवं अवैध कारोबारियों की खैर नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू का खनन पूर्णत प्रतिबंधित है अगर कोई भी नदी से बालू खनन करते पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा।

Latehar Chandwa Latest News