Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

दिल्ली शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार

CM Arvind Kejriwal Arrested

नयी दिल्ली: ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दो घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली शराब घोटाले में सीएम गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है।

आपको बता दें कि ईडी की टीम शाम सात बजे सीएम के सरकारी आवास पर पहुंची थी। 2 घंटे से ज्यादा चली पूछताछ के दौरान ईडी ने 20 से ज्यादा सवाल पूछे। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने कई सवालों के जवाब नहीं दिये। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब इसके बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी दफ्तर ले जाया जायेगा।

आपको बता दें कि आज शाम ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची थी। इसके बाद ही यह आशंका जतायी जाने लगी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। इसके बाद सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सीएम आवास पहुंचे। हालांकि, दोनों को आवास के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गयी। इसके बाद केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी। हालाँकि, सुनवाई नहीं हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ईडी की टीम के सीएम आवास पहुंचने की खबर मिलते ही बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी। पुलिस को इसकी जानकारी पहले से थी और उसने इसकी तैयारी भी कर ली थी। आवास के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स सहित पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती थी। साथ ही घर को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गयी।

आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में यह 16वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले बीआरएस नेता के कविता को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया गया था। दोनों नेता पिछले कई महीनों से जेल में हैं।

CM Arvind Kejriwal Arrested