Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पेट्रोल पंप पर खड़ी 407 वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन रोड स्थित एसओ पेट्रोल पंप जलने से बाल-बाल बच गया। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और 407 वैन में लगी आग को बुझाया। इस क्रम में रेड़मा ओवरब्रिज, स्टेशन रोड, को-ऑपरेटिव चौक इलाके में करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और आसपास के चर्च, होटल व घरों के लोग भय के माहौल में रहे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि शाम करीब छह बजे बिहार नंबर 407 की एक वैन स्टेशन रोड स्थित एसओ पेट्रोल पंप पर तेल भराने पहुंची थी। तेल भरने के दौरान कर्मियों ने देखा कि गाड़ी में आग लगी हुई है। इसकी जानकारी जब चालक व खलासी को हुई तो दोनों गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गये। ऐसे में पेट्रोल पंप स्टाफ और आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बड़ा हादसा टाल दिया। 407 ने वैन को पेट्रोल पंप से आगे को-ऑपरेटिव चौक तक धकेल दिया और संभावित खतरे को काफी हद तक टाल दिया। जलती 407 वैन को पेट्रोल पंप से हटाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

इस दुर्घटना के कारण को-ऑपरेटिव चौक की ओर यातायात रोक दिया गया। रेड़मा ओवर ब्रिज पर घंटों जाम लगा रहा। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेड़मा ओवर ब्रिज से पानी डालकर 407 वैन में लगी आग को बुझाया। हालांकि इसी क्रम में गाड़ी में बॉल्स भी हुआ। गाड़ी में विस्फोट होने के बाद उसमें से निकला सफेद पाउडर चारों ओर फैल गया। यह गाड़ी किसकी थी और सफेद पाउडर कहां ले जाना था, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Palamu Latest News Today