Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडसंथाल परगना

समृद्ध और खुशहाल झारखंड के निर्माण के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का लें संकल्प : राज्यपाल

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उप राजधानी दुमका में किया झंडोत्तोलन

दुमका : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की उप राजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होंने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही राज्यवासियों को बधाई दी।

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड की उन्नति में सभी का सहयोग जरूरी। उन्होंने राज्य की जनता को आह्वान किया कि आज हम सभी एक समृद्धशाली और खुशहाल झारखंड का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लें।

राज्यपाल ने कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों को विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे। सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ हमारी सरकार लोक कल्याणकारी दायित्वों का निर्माण भी पूरी तत्परता के साथ कर रही है। राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और निःसहाय महिलाओं को सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 12 लाख से अधिक अतिरिक्त लाभुकों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है।

बेहतर करने वाले सम्मानित

राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हमारे देश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है। विश्व के मानचित्र पर आज भारत की पहचान एक सफल लोकतांत्रिक देश के रूप में है। विकास की अपनी इस यात्रा में हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन हमने मिलकर देश के विकास मार्ग में आने वाले हर बाधा और मुश्किल का सफलतापूर्वक सामना किया है। राज्यपाल ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। सरकारी विभागों में शीघ्र नियुक्तियां होने जा रही है। राज्यपाल ने बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित किया।

राज्यपाल ने कहा कि भारत आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। इसे लेकर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्वाधीनता हमें यूं ही नहीं मिली है। आज अगर हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं तो यह देशभक्तों की शहादत का परिणाम है। इसके पहले राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और झंडे को सलामी दी। इस परेड में एसएसबी, आईआरबी, जिला पुलिस बल के सहित कुल 14 प्लाटून शामिल रहे।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, संथालपरगना प्रमण्डल के आयुक्त लालचंद डाडेल, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मण्डल, एसकेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति विमल कुमार सिंह, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन अधिकारी मौजूद थे।

Jharkhand Latest News Today