Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी की नौ बाइक बरामद

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर थाना क्षेत्र के मकइयाटांड़ पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बाइक चोरी गिरोह के सरगना को पकड़ने में सफल रही। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की नौ बाइक बरामद कीं। यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने शनिवार को बालूमाथ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर मकइयाटांड़ पिकेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में चंदवा की ओर से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल आती दिखी। उसमें दो लोग सवार थे। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार वापस चंदवा की ओर मुड़ गया और तेजी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार व्यक्ति को पकड़ लिया। हालांकि, दूसरा बाइक सवार भागने में सफल रहा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार व्यक्ति से मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की गयी लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने बताया कि यह चोरी की मोटरसाइकिल है। उसने अपना नाम मुजाहिद उर्फ पप्पू और पता बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट गांव बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इस संबंध में बालूमाथ थाना में आईपीसी की धारा 414/120बी के तहत कांड संख्या 130/2023 दर्ज किया गया है।

छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, धीरज कुमार व डिप्टी कृष्णा महतो के अलावा एएसआई संजय चौधरी समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

बरामद मोटरसाइकिल

बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो कंपनी की तीन स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, हीरो कंपनी की दो ग्लैमर मोटरसाइकिल, हीरो कंपनी की एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, हीरो कंपनी की दो पैशन प्रो मोटरसाइकिल और टीवीएस कंपनी की एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

Latehar Balumath News Today