Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: तीन बच्चों की मां को हुआ पुलिस कांस्टेबल से प्यार, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

रांची : रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के सापुकेरा गांव निवासी नंदा मुंडा की हत्या उसकी पत्नी कंचन मुंडा और उसके प्रेमी पुलिस कांस्टेबल इलियाजर कुजूर ने मिलकर कर दी। नंदा मुंडा की पत्नी तीन बच्चों की मां कंचन मुंडाईन अंचल कार्यालय में अनुसेवक हैं। जबकि पुलिस कांस्टेबल इलियाजर कुजूर लापुंग थाने में तैनात है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कंचन मुंडाईन ने अपने कथित प्रेमी इलियाजर कुजूर के साथ मिलकर नंदा मुंडा की गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी होते ही ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपी पुलिस कर्मियों इलियाजर कुजूर और कंचन मुंडा को बचा रही है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने आरोपी पुलिस कर्मी को मौके से गायब कर दिया। ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। उन्होंने थाने का घेराव कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों के हवाले कर दिया जाये, ताकि ग्रामीण उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकें। ग्रामीण शव नहीं उठाने दे रहे थे, लेकिन पुलिस बलपूर्वक शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी, जहां ग्रामीणों ने हंगामा किया।

देर रात नंदा मुंडा के शव को ग्रामीणों ने थाने से कब्जे में लिया और फिर गांव सापुकेरा ले गये। देर रात तक हंगामा चलता रहा। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रजत माणिक बाखला, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार भी लापुंग पहुंच गये। सापुकेरा गांव पहुंचे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को बताया कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल इलियाजर कुजूर और नंदा मुंडा की पत्नी कंचन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।