Breaking :
||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा: TSPC सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद, गिरफ्तार लातेहार के तूफ़ान पर विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज

चतरा : चतरा पुलिस ने मंगलवार को टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम की आठ गोलियां, 7.62 एमएम की तीन गोलियां, टीएसपीसी के 14 लेटर पैड पर्चियां, एक नोट बुक जिस पर कोयला व्यवसायी का मोबाइल नंबर लिखा है, लेवी वसूली के 22500 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी इरफान अंसारी उर्फ तूफान, रांची के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां निवासी शोभित शर्मा उर्फ राजा उर्फ अभिषेक और खलारी थाना क्षेत्र के जमुनाघौड़ा निवासी संदीप लोहरा उर्फ बलवंत शामिल हैं।

पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित सेंगाबिलारी में जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाइवा पर आगजनी की घटना का मास्टरमाइंड इरफान अंसारी ही था। इरफान अंसारी के खिलाफ रांची, चतरा, लातेहार के विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज हैं। अभिषेक के खिलाफ रांची चतरा के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार उग्रवादी चतरा के टंडवा, पिपरवार और रांची के खलारी, मैकलुस्कीगंज, बुढ़मू, रातू थाना क्षेत्र के कोयला कारोबारियों और विकास कार्यों से जुड़े व्यवसायियों के लिए आतंक का पर्याय बन गये थे। रातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या व्यवसायियों के बीच वर्चस्व और लेवी वसूली को लेकर की गयी थी। उग्रवादियों की योजना थी कि अभिषेक की हत्या के बाद अन्य व्यवसायी दहशत में आ जायेंगे और फिर लेवी वसूल सकेंगे।

पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से चतरा जिले के पिपरवार और टंडवा थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारियों और विकास कार्यों से जुड़े कारोबारियों को टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित और एरिया कमांडर इरफान अंसारी उर्फ तुफान व सक्रिय सदस्य बलवंत उर्फ संदीप लोहरा के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी लेवी की मांग की जा रही थी, जिससे कोयला क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों के मन में भय व्याप्त था। पिछले महीने पिपरवार थाना क्षेत्र में कोयला कारोबार से जुड़े व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की रातू थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने अनुसंधान व तकनीकी सहयोग से छापेमारी कर टीएसपीसी के सबजोनल व एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में जानकारी दी है।

Chatra TSPC Militants Arrested