Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

लातेहार: बालूमाथ BDO पर पंचायत समिति सदस्यों ने लगाये कई गंभीर आरोप, बताया तानाशाह, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग

बीरेंद्र प्रसाद/लातेहार

लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान को पहुंचाया जाता है ठेस

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड प्रमुख ममता देवी व उप मुखिया कामेश्वर राम के नेतृत्व में प्रखंड के 18 पंचायत समिति सदस्यों ने उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने बालूमाथ बीडीओ राजश्री ललिता बाखला पर कई गंभीर आरोप लगाये। मौके पर उपायुक्त से कहा गया कि वह लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये जनप्रतिनिधियों को देखना भी पसंद नहीं करते हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बीडीओ करती हैं मनमानी

पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक स्वर में कहा कि उनके द्वारा तानाशाही की नीति अपनायी जा रही है। प्रखंड के किसी भी कार्य में प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों को पूछा तक नहीं जाता है। बीडीओ अपनी मनमानी करती हैं।

विकास योजनाओं में प्रखंड प्रमुख की नहीं ली जाती है स्वीकृति

प्रखंड उप प्रमुख कामेश्वर राम ने बताया कि सरकार जिस उदेश्य से पंचायत चुनाव करायी है वह उदेश्य बालूमाथ प्रखंड में पूरा नहीं हो रहा है। प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं में प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों से पूछा तक नहीं जाता है। बीडीओ अपने पंचायत सचिव के माध्यम से योजनाओं को लाते हैं और उनकी इच्छा के अनुसार उन्हें ऑनलाइन कराकर संचालित करती हैं। जबकि सिस्टम कहता है कि प्रखंड में चल रही किसी भी विकास योजना में प्रखंड प्रमुख की स्वीकृति जरूरी है, लेकिन बालूमाथ में ऐसा नहीं होता। यहां बीडीओ कि मनमानी चलती हैं।

बीडीओ पर नहीं हुई कार्रवाई तो धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

प्रखंड उप प्रमुख ने आगे बताया कि न तो स्वतंत्रता दिवस और न ही बिरसा मुंडा की जयंती पर बीडीओ की ओर से निमंत्रण दिया गया। तो इस तरह बीडीओ द्वारा जनप्रतिनिधि के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है, यह ठीक नहीं है। आज उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व एसी को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है। अगर उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो हम अनिश्चितकाल के लिए धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

ये थे मौजूद

मौके पर सुनीता देवी, सरिता देवी, रीना देवी, पिंकू नायक, ईश्वरी राम, रजिया सुल्ताना, राजकुमारी देवी, रुक्मणी देवी, बीरबल उरांव, खतीजा खातून, भुनेश्वर राम सहित सभी 18 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।