Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद ने कहा- मॉडल स्टेशन बनेगा लातेहार, नेतरहाट तक रेल सुविधाओं का होगा विस्तार

Latehar Railway Station News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी ऑनलाइन आधारशिला

लातेहार : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि लातेहार रेलवे स्टेशन मॉडल रेलवे स्टेशन बनेगा। अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत इसका कायाकल्प किया जायेगा। यहां लोगों को बेहतर यात्री सुविधायें मिलेंगी। सांसद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लातेहार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के शिलान्यास कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम समेत रेलवे के कई आला अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन के पुनर्विकास की ऑनलाइन आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। यहां सांसद व विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण किया। अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट किया गया।

नेतरहाट तक विकसित की जायेगी रेल सेवा

सांसद ने कहा कि लातेहार जिले की विविधता के बारे में उन्होंने रेल मंत्रालय को जानकारी दी है। यहां नेतरहाट जैसे पर्यटक स्थल हैं। अगर लातेहार स्टेशन विकसित हो जाये तो देशभर से पर्यटक नेतरहाट तक आ सकते हैं। रेलवे ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नेतरहाट तक रेल सुविधाओं का विस्तार किया जा सकता है।

लातेहार के खनिज एवं पर्यटन स्थलों का भी देश के निर्माण में योगदान: विधायक

कार्यक्रम में मौजूद लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने लातेहार रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास करने के फैसले का स्वागत किया। कहा कि लातेहार में अब लोगों को बड़े शहरों की तरह यात्री सुविधायें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के खनिज और पर्यटन स्थलों का भी देश के विकास में योगदान है। कहा कि लातेहार जैसे छोटे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, यह लातेहार के लिए बड़ी बात है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मौके पर रेलवे हाजीपुर जोन के सीईई मनीष कुमार, सीएमएम सुखराम, वरीय मंडल लेखा प्रबंधक धनबाद राहुल कुमार राम, वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता धनबाद चंद्रशेखर प्रसाद, सहायक मंडल अभियंता लातेहार सुनील सागीत्रा के अलावा निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, भाजपा नेता जय कुमार सिंह, वरीय भाजपा नेता राजधनी प्रसाद यादव, राकेश कुमार दुबे, पंकज कुमार सिंह, मो. महताब आलम, राजन तिवारी, लव कुमार दुबे, मुकेश कुमार पांडेय, ध्रुव कुमार पांडेय, सुभाष महलका, रामदेव सिंह, राजीव रंजन पांडेय, अनिल सिंह, लाल आशीष नाथ शाहदेव, गोविंद प्रसाद, महेश सिंह व कांग्रेस नेता पंकज तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Latehar Railway Station News