Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

रामगढ़ महिला थाना प्रभारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

रामगढ़ : हजारीबाग की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरूवा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

एसीबी एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला थाना प्रभारी द्वारा गलत तरीके से एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। उस मामले में आरोपी और उसके परिजनों से रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरोपी के परिजनों ने शुरू में रिश्वत देकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। लेकिन बाद में महिला थाना प्रभारी की मांग बढ़ती गयी।

शिकायतकर्ता तपन गिरी ने बताया कि रांची रोड निवासी एक युवती ने दिगवार गिरि मोहल्ला निवासी तरुण गिरी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की थी। हालांकि, लड़की ने स्वीकार कर लिया था कि वह तरुण गिरी के साथ रिलेशनशिप में है। लेकिन उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की बात नहीं की। तरुण गिरी पर जबरन धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में तरुण गिरी फरार हो गया लेकिन पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान होकर तरुण के भाई तपन गिरी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी

तपन गिरी ने बताया कि जिस लड़की के नाम पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है वह उसके परिजनों के पास है। उसने कभी एफआईआर दर्ज करने की बात नहीं की। लेकिन महिला थाना प्रभारी द्वारा जबरन प्राथमिकी दर्ज कराकर वसूली शुरू कर दी गयी। महिला थाना प्रभारी के व्यवहार से परेशान लोगों ने एसीबी का सहारा लिया। गुरुवार को जब वे 10 हजार रुपये की रिश्वत देने महिला थाने पहुंचे तो एसीबी की टीम ने महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरूवा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।