Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

रुपेश कुमार अग्रवाल/बीरेंद्र प्रसाद

लातेहार : पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर शीतल मोची (पिता स्वर्गीय काली राम उर्फ कैला राम, हुंडराटांड़, गणेशपुर, बालूमाथ, लातेहार) को बालूमाथ थाना क्षेत्र के शांति जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, 25 जिंदा गोली और 10 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है।

मारक दस्ते का था मुख्य कमांडर

सरकार ने गिरफ्तार नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। वह जोनल कमांडर रविंद्र गंझू के मारक दस्ते का मुख्य कमांडर था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बरामद हथियार

7.65 MM का लोडेड देशी पिस्टल
7.65 MM का 05 राउण्ड जिन्दा गोली
7.62mm का AK-47 रायफल का 20 राउण्ड जिन्दा गोली
लेवी की राशि – 10 हजार रुपये बरामद किया गया है।

गुप्त सूचना पर मिली सफलता

प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने गुरूवार को बताया कि बुलबुल और बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों के सफाया होने के बाद अब नक्सली अपना नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं। इसी बीच गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर रविंदर गंझू अपने दस्ते के साथ बालूमाथ थाना क्षेत्र के शांति जंगल के आसपास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से भ्रमणशील है। इस सूचना के बाद बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर छापामारी की।

जंगल का लाभ उठाकर भागे नक्सली

उन्होंने बताया की छापामारी दल जैसे ही जंगल में पहुंची पुलिस को देखते ही नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे। परंतु पुलिस ने एक नक्सली को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि गिरफ्तार नक्सली शीतल मोची है, जो भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर है।

आईडी बम लगाने में है एक्सपर्ट

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली माओवादियों के लिए आईडी बम लगाने का काम करता था। आईडी बम लगाने में यह विशेषज्ञ है। एसपी ने बताया कि माओवादी संगठन के जोनल कमांडर रविंद्र गंझू के साथ यह रहता था और उसके मारक दस्ते का मुख्य कमांडर था। एसपी ने बताया कि इसके द्वारा लगाये गये आईडी बम की चपेट में आने से कई ग्रामीणों को नुकसान भी हुआ है।

शीतल पर 25 से अधिक मामले हैं दर्ज

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर लातेहार, गुमला, लोहरदगा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी दल

छापामारी दल में डीएसपी अजीत कुमार के अलावे, इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, बालूमाथ पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, धीरज कुमार, कुबेर साव, दुति कृष्णा महतो, कैलाश बाड़ा, सहायक अवर निरीक्षक पारसनाथ प्रसाद, राम जी ठाकुर, सेट 208 मकईयाटांड व 204 तेतरियाखांड विकेट के सशस्त्र बल शामिल थे।

माओवादी शीतल मोची गिरफ्तार