Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

गिरिडीह में गोवंश की हत्या के बाद दो समुदायों में तनाव, पुलिस कर रही कैंप

गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के बरगी गांव में गोवंश की हत्या के बाद गुरुवार की सुबह से ही दो समुदायों के बीच तनाव व्याप्त है। मौके पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद और थाना पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस ने इलाके में कैंप कर दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

बताया गया कि डुमरी थाना क्षेत्र के बरगी गांव निवासी अजय जयसवाल घर के पीछे गोवंश बांध रखे थे। बुधवार दोपहर गाय ने एक बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद गांव के हसनेन अंसारी ने बछड़े को खोला और ले गये। उसने शमसुद्दीन अंसारी और खुर्शीद अंसारी समेत कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर बछड़े को काट लिया और प्रतिबंधित मांस को गांव के ही कुछ लोगों के बीच बांट दिया। साथ ही बचे हुए मांस को एक खेत के नीचे दबा दिया।

जब इसकी जानकारी अजय को हुई तो उसने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद ही दोनों समुदायों के बीच कुछ समय के लिए तनाव बढ़ गया। इस बीच अजय ने भी डुमरी थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तनाव बढ़ता देख एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने गांव पहुंचकर मामले को शांत कराया और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।