बालूमाथ: क्रिसमस मनाने ससुराल जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत, हैंडल में लटका रखा था हेलमेट
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : जिले के बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर चितरपुर मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में क्रिसमस मनाने ससुराल जा रहे एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के धाधू पंचायत अंतर्गत खरटिया टोला निवासी दिलदार तिर्की के 28 वर्षीय पुत्र संदीप तिर्की के रूप में हुई है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संदीप तिर्की अपनी बाइक से लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के टिको गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान चितरपुर मोड़ के पास वह नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
हालांकि आसपास के लोगों की मदद से बाइक सवार युवक को तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और बाइक के हैंडल पर हेलमेट लटका रखा था। यदि युवक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा होता तो उसकी जान बच सकती थी। मृतक की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। जिनकी उम्र क्रमश: चार और दो साल है।
इधर, हादसे में संदीप तिर्की की अचानक मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, सूचना पर पहुंची बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए अपने ससुराल जा रहा था। इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गयीं।
Balumath Latehar Latest News