Saturday, December 14, 2024
चतरा

चतरा में ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार, जेल

चतरा : एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से 7.56 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार तस्करों में शहर का पांचवां मोहल्ला कुंजड़ा टोली निवासी मो तालिब उर्फ ​​राजा पिता मो सलीम, मो सरहद पिता मो शकील, चूड़ीहार मोहल्ला का मो अजहर पिता मो जमाल, लाइन मोहल्ला महुआ चौक निवासी फिरोज हसन पिता मकसूद आलम और सिरम गांव निवासी संजय यादव उर्फ ​​टुन्नी पिता लखन यादव शामिल है।

चतरा एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ चौक के पास कुछ तस्कर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मौके से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से 7.56 ग्राम ब्राउन शुगर, 5960 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है।