Breaking :
||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार
Saturday, September 30, 2023
बरवाडीहलातेहार

शिक्षा मंत्री व उपायुक्त से बीआरसी भवन का आधार केंद्र खोलने की मांग, छात्रों व अभिभावकों को हो रही परेशानी

Barwadih news DC BRC Aadhaar

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : निजी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए नामांकन शुरू हो गया है। साथ ही सरकारी स्कूल में परीक्षा के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन अभिभावक बच्चों के आधार कार्ड को लेकर काफी परेशान हैं।

बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में संचालित एकमात्र आधार केंद्र कभी ऑपरेटर की कमी तो कभी तकनीकी कारण से बंद रहता है। वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा बीआरसी भवन में खोला गया आधार केंद्र लंबे समय से बंद पड़ा है। जिस कारण आधार बनवाने और सुधारने में खासी मानसिक परेशानी बच्चे और उनके अभिभावकों को झेलना पड़ रहा है।

कई अभिभावक आधार बनवाने को लेकर दूसरे शहरों और जिला मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं। जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ रही। जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा बीते दो माह पूर्व प्रखंड में आयोजित बैठक के दौरान बीआरसी के आधार केंद्र को खोलने का निर्देश भी दिया गया था।

इस मामले को लेकर प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर के द्वारा राज्य के शिक्षा मंत्री के साथ-साथ जिले के उपायुक्त से प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में बंद पड़े आधार केंद्र को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की है।

साथ ही प्रखंड परिसर में संचालित आधार केंद्र के स्थाई ऑपरेटर देने की भी मांग की है। ताकि ऑपरेटर की समस्या के कारण विभिन्न पंचायतों से आने वाले ग्रामीणों और अभिभावकों को परेशानी से निजात मिले।

ज्ञात है कि प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से आधार बनवाने को लेकर रोजाना ग्रामीण आते हैं जिसके लिए ग्रामीणों को अच्छा खासा किराया भी आने जाने में खर्च करना पड़ता है। लेकिन आधार केंद्र के बंद रहने के कारण उन्हें वापस निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

Barwadih news DC BRC Aadhaar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *