Monday, December 9, 2024
बरवाडीहलातेहार

नक्सलवाद के सफाये में सीआरपीएफ को ग्रामीणों का मिला भरपूर सहयोग – प्रमोद साहू

CRPF Naxal Elimination

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह सीआरपीएफ के डीआईजी राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर 112वी बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आजादी के अमृत वर्षा देश की हिफाजत और देश की रक्षा कार्यक्रम के तहत केचकी पंचायत के कचनपुर में में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 112 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार साहू द्वितीय कमान अधिकारी नरेंद्र कुमार शरण, द्वितीय कमान अधिकारी महेश विश्वकर्मा, सीआरपीएफ के चिकित्सा अधिकारी राजेश गुप्ता ने शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट समेत अन्य मौजूद अन्य अधिकारियों के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग के साथ-साथ खेलकूद की सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों के लिए सीआरपीएफ के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुप्ता के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों का चिकित्सकीय जांच करने के बाद निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया।

वहीं पंचायत क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों के बीच सीआरपीएफ के माध्यम से रेडियो कंबल सोलर लाइट और अन्य जरूरत के सामग्री के वितरण करने का काम किया गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कमांडेंट प्रमोद कुमार साहू ने कहा कि हमारा क्षेत्र जहां पहले नक्सलियों के सुरक्षित जोन के रूप में जाना जाता था मगर आज ग्रामीणों के सहयोग से जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में नक्सलियों पर नकेल कसने में सीआरपीएफ पूरी तरीके से सफल रही है और इसका पूरा श्रेय हमारे कैंप के आसपास रहने वाले सभी ग्रामीणों का जाता है। जिन्होंने सीआरपीएफ को हर कदम पर अपने परिवार की तरह समझते हैं। ऐसी स्थिति में सीआरपीएफ के द्वारा भी एक परिवार के सदस्य में हमेशा सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से जरूरत कि सामग्री मुहैया कराने के साथ साथ बेहतर संबंध स्थापित करने का काम किया जाता रहा है।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राय जी, पंचायत समिति सदस्य जुबोद सिंह, सनी सिंह, अभिमन्यु कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

CRPF Naxal Elimination