Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
लातेहार

लातेहार: नियमों को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में कराया पीसीसी पथ का निर्माण, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : ज़िले भर में नियमों को ताक में रखकर ठेकेदारों के द्वारा निर्माण कार्य कराना आम बात हो गयी है। ठेकेदार मनमानी कर पीसीसी पथ का निर्माण कर रहे हैं। ताजा मामला शहर के मस्जिद रोड से सामने आया है। यहां मानस पथ से गुरुद्वारा रोड तक पीसीसी पथ रात के अंधेरे में बनाया गया है। जिसमें बड़ी धांधली की गयी है। पीसीसी की ढलाई को 6 इंच के बजाय केवल 3 इंच कर दिया गया है। लापरवाही की स्थिति यह है कि कई जगहों पर सिर्फ एक या डेढ़ इंच ही ढलाई की गयी है। कास्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आपको बता दें कि उक्त सड़क का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। घटिया सड़क निर्माण से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में संवेदक सुरेश प्रसाद की गैरमौजूदगी में सड़क का निर्माण किया गया है। साथ ही निर्माण स्थल पर कोई इंजीनियर भी मौजूद नहीं था।

नप उपाध्यक्ष ने लिया निर्माण स्थल का जायजा, संवेदक पर लगाया घोर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों की शिकायत पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा निर्माण निर्माण स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य मे संवेदक के द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है। उन्होंने निर्माण स्थल से ही कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार को फोन कर घटिया निर्माण कराए गए पीसीसी पथ की जानकारी दी। साथ ही कहा कि कोई भी टेक्निकल सेल के इंजीनियर पीसीसी निर्माण के दौरान मौजूद नहीं थे। उन्होंने वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत करने की बात कही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

जेई ने दिया जांच का आश्वासन

इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के जेई संजीव कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। ठेकेदार के द्वारा मनमानी की जा रही है। निर्माण स्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच करूंगा। यदि घटिया निर्माण हुआ है तो नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।