Tuesday, February 11, 2025
चंदवालातेहार

चंदवा: 7 साल बाद अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहरसी में शुरू हुआ मरीजों का इलाज

Loharsi Chandwa

चिकित्सक की लगी ड्यूटी, ग्रामीणों में हर्ष

लातेहार : चंदवा प्रखंड क्षेत्र के माल्हन पंचायत के लोहरसी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब सात साल बाद आज से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहरसी में मरीजों का इलाज शुरू हुआ।

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर खुशबू केरकेट्टा की ड्यूटी प्रत्येक दिन लगाई गई है, वह 10 बजे से 2 बजे तक यहां सेवा देंगी।

झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा के पूर्व जिला सचिव अयुब खान के प्रयास से सीएचसी प्रभारी नंदकुमार पांडे के निर्देश पर बुधवार 9 मार्च से चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है।

डॉक्टर ने केंद्र में आज 15 रोगियों का इलाज किया। उन्हें आवश्यक दवाएं दी। इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के बैठने से आसपास के ग्रामीणों में काफी हर्ष है।

मौके पर डॉक्टर केरकेट्टा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को मिले। मेरा मकसद है कि स्वास्थ्य सुविधाओं से कोई वंचित न रहे। लोगों का इलाज हो और मैं इसके लिए ततत्पर रहूंगी। ग्रामीण बेहिचक केंद्र में आएं और इलाज कराएं।

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नीरज गुप्ता, इरफान सज्जु, मो आलम व अन्य उपस्थित थे।

Loharsi Chandwa