लातेहार : नाबालिग बच्ची सात माह की गर्भवती, मामला दर्ज
Minor girl pregnant
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की के सात माह के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने लातेहार थाने में मामला दर्ज कर गांव के ही एक लडके पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
बच्ची के चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बच्ची के सात माह की गर्भवती होने की बात सुनकर पीड़ित लड़की के परिजन परेशान हो गए।
जानकारी के मुताबिक युवती का गांव के ही एक लडके से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बच्ची के गर्भवती होने पर आपत्ति जताते हुए परिजनों ने लातेहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
Minor girl pregnant