Breaking :
||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह
Thursday, November 30, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में हेरोइन के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार, आठ दिनों में दूसरी गिरफ्तारी

पलामू : नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने के अभियान में शहर थाना पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। शहर थाना पुलिस और टीओपी 2 की संयुक्त कार्रवाई में कांदू मुहल्ला रामनगर से 5.18 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गयी। हेरोइन बेचने के आरोप में पुलिस ने आठ दिन में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 अगस्त की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस निरीक्षक महावीर एक्का को गुप्त सूचना मिली कि टीओपी 2 अंतर्गत कांदू मुहल्ला रामनगर में जितेंद्र कुमार गुप्ता नशीला पदार्थ बेच रहा है। अधिकारी और वहां से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में टीओपी 2 के अधिकारी टाइगर जवान के साथ जितेंद्र कुमार गुप्ता के घर के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस के आने की आहट पर एक व्यक्ति पक्के मकान से बाहर निकला। भागने की कोशिश के दौरान उसे छापेमारी दल ने पकड़ लिया।

इसके बाद पुलिस को उसके पास ड्रग्स होने की जानकारी मिली। पुख्ता जानकारी मिलने पर उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत सर्च नोटिस जारी किया गया। नोटिस तामील कराने के बाद उनसे प्राप्त अनुमति के आलोक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषभ गर्ग द्वारा उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से कागज में लपेटा हुआ अवैध हेरोइन जैसा मादक पदार्थ का बंडल बरामद हुआ। इसका कुल वजन 5.18 ग्राम पाया गया। पकड़े गये युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले 22 अगस्त को जेलहाता इलाके में छापेमारी कर 7.75 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 10,100 रुपये बरामद कर अप्पू उरांव को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।