Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 600 वाहनों की हुई जांच, 317 के कटे चालान

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

एसपी और डीटीओ खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग

लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय में आज सुबह से ही पांच स्थानों पर दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने खुद सड़क पर उतर कर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी। उनके साथ जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह व एसडीपीओ संतोष मिश्रा भी थे।

चार लाख 4 हजार पांच सौ रुपये वसूला गया जुर्माना

इस चेकिंग अभियान के दौरान कुल 600 वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान कुल 285 वाहनों के ऑफलाइन चालान काटे गये और दो लाख 57 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं 32 वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गये और एक लाख 47 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह कुल 317 वाहनों से कुल चार लाख 4 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।

शहर के पांच स्थान थे चेकिंग पॉइंट

अभियान के दौरान पुलिस ने आज जिला मुख्यालय के मेन रोड, चुबली चौक, थाना चौक, बाइपास चौक, मोंगर मोड़ सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन चालकों के कागजात और खासकर हेलमेट चेक किये और वाहनों को सीज किया।

लापरवाह वाहन चालकों में मचा हड़कंप

प्रशासन की इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस अभियान के चलते आज लातेहार के हर गली मोहल्ले में दुपहिया वाहनों का सैलाब उमड़ पड़ा। बिना हेलमेट वाहन चालक सड़कों से होते हुए पुलिस से बचकर अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करते देखे गये, लेकिन प्रशासन की सख्ती ने आज हर प्रमुख चौक चौराहों पर अभियान चलाकर यह साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

राजधानी सा दिखा नजारा

लातेहार में आज पुलिस के सघन वाहन चेकिंग अभियान से लातेहार जिला मुख्यालय में राजधानी रांची जैसा नजारा देखने को मिला। हर दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाता नजर आया। ट्रिपल राइडिंग करने वाले भी आज वाहन पर दो ही नजर आये।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अभियान को लेकर कुल पांच चेकिंग प्वाइंट बनाये गये। जिसमें कुल 600 वाहनों की जांच की गयी।

फैमिली ट्री
थाना चौक
चटनाही चौक
मोंगर मोड़
कार्निवाल होटल

ऑफलाइन

285 वाहन – 2,57,500/-

ऑनलाइन

32 वाहन – 1,47,000

कुल – 317 वाहन राशि – 4,04,500

लातेहार वाहन चेकिंग अभियान