Monday, January 20, 2025
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिले 3808 किसानों को मिलेगा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ, डीसी ने दी मंजूरी

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत लाभुकों को दिये जाने वाले मुआवजा राशि के संबंध में चर्चा की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लाभ हेतु दिये गये आवेदनों पर विचार विमर्श कर अंचल एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा आवेदनों के जाँच एवं सत्यापन के आधार पर जिले के 3808 किसानों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ प्रदान करने हेतु अनुमोदन दिया गया।

उपायुक्त ने और भी वैसे किसानों को जो इस योजना से वंचित है उन्हें भी योजना से जोड़ते हुए सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला क़ृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद सिंह, एलडीएम शांति प्रसाद टोप्पो, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, एवं नोडल पदाधिकारी आपदा प्रबंधन अविनाश रंजन आदि उपस्थित थे।

लातेहार मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना