Saturday, January 18, 2025
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका पुलिस ने दो फरार नक्सलियों के घर चिपकाया इश्तेहार

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : जिले के मनिका थाना के एसआई प्रदीप राय और बरवाडीह एसआई राहुल कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ प्रखंड के दो फरार माओवादी के घर इश्तेहार चिपकाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस ने सुधीर सिंह उर्फ कुंदन जी पिता महावीर, बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खरवार उर्फ चंदन जी पिता स्व गनौरी सिंह दोनों माईल मटलौंग, थाना- मनिका, जिला लातेहार के घर पर इश्तेहार चस्पाया है। दोनों आरोपी घर से फरार पाये गये। दोनों अभियुक्त के घर और पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर इश्तेहार चिपकाया गया।

दोनों आरोपी पर बरवाडीह थाना कांड सं0-82/19 दिनांक- 19/09/2019 धारा-10/13 यूएपी एक्ट एवं धारा-17 सीएलए एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है। मौके पर कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे।