Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: देखें बालूमाथ की चार महत्वपूर्ण खबरें एक साथ

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 27 वर्षों से फरार लाल वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने 27 वर्षों से फरार चल रहे एक लाल वारंटी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार लाल वारंटी थाना क्षेत्र के बालू ग्राम निवासी रावण सिंह के पुत्र राजेश सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह है। जिसके विरूद्ध बालूमाथ थाना में वर्ष 1996 में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस अभियान में बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कुबेर साव के साथ कई सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभायी।

लातेहार जिप उपाध्यक्ष ने बालूमाथ प्रखंड में कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने आज बालूमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत क्षेत्र में 15वीं वित्त आयोग मद से होने वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

इसके तहत बालूमाथ प्रखंड के ग्राम चेताग में देवी मंडप से लखन यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण व पकरी ग्राम में रामचंद्र परहिया के घर से शनिचर परहिया के घर तक नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया।

इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने संबंधित लाभुक को इस कार्य में पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।

मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरावं, आशीष ओझा, जितेंद्र कुमार, मो रईस, मो रसूल, बिट्टू सिंह, रंजीत लाल नारायण राम, विशुन ठाकुर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लातेहार: बालूमाथ में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के उत्थान और शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल

लातेहार : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से सटे जोगियाडीह ग्राम स्थित मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व लोगों ने जोगियाडीह मैदान से आक्रोश महारैली निकाली, जो बालूमाथ मुख्य मार्ग होते हुए जोगियाडीह मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी। इस कार्यक्रम में एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया।

मौके पर उपस्थित अतिथियों ने आदिवासी समाज के उत्थान और शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। साथ ही हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और घटना पर निंदा व्यक्त करते हुए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि आज तक आदिवासी समाज उपेक्षित रहा है। इसे लेकर कभी भी कोई सरकार चिंतित नहीं रही है। आज हम लोगों को सोचना होगा कि आखिर हमारा समाज कैसे आगे बढ़ेगा। उपस्थित लोगों ने समाज से नशापान, कुरीतियां और अशिक्षा को दूर करने का भी आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐश्वर्य उरांव ने किया। जबकि संचालन जगदीश उरांव ने किया। कार्यक्रम का संबोधन प्रभूदयाल उरांव, नरेश उरांव, प्रदीप गंझू, नागदेव भगत, नरेश लोहरा, शन्तु उरांव, रामलाल भगत, रमेश उरांव, दिलीप उरांव, रीना उरांव, रूपों उरांव, शांति उरांव, तेतरा उरांव, अनुज उरांव, सुरेन्द्र उरांव, राजू राम, बृक्ष लोहरा, राजेन्द्र गंझू, चंद्रदेव उरांव, राकेश लोहरा, रामवृक्ष गंझू, राजेन्द्र गंझू, प्रेम भोग्ता, विजय उरांव, बलराम भगत, प्रितलाल यादव, मो इमरान, परमेश्वर गंझू, शम्भू गंझू, प्रकाश भोक्ता, माधो सिंह, प्रभात मिंज, सुरेन्द्र गंझू ,रामकेवल उरांव समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए अपने अपने विचार रखे।

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को IDA के तहत दिया गया प्रशिक्षण

लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाली फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर IDA के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किस तरह से कार्य किया जाना है, इसके बारे में उन्हें बेहतर तरीके से बताया गया। साथ ही उन्हें कहा गया कि इस दौरान संबंधित लोगो को अपने सामने ही दवा खिलानी है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि 10 अगस्त को संबंधित केंद्रों में सुबह 9:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 तक दवा खिलायी जायेगी। इसके बाद 11 अगस्त से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर फाइलेरिया उन्मूलन से संबंधित तीन दवाओं की खुराक उन्हें दी जायेगी। यह दवा 1 साल से छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं या कैंसर से पीड़ित मरीजों को नहीं खिलायी जायेगी।

मौके पर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, एमपीडब्ल्यू आंगनबाड़ी सेविका-सहिया, स्वास्थ्य कर्मी सीएचओ, एएनएम, जीएनएम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Latehar Balumath News Today