बालूमाथ: अनियंत्रित ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, युवक घायल, रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत मनातू ग्राम के पास एक ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बरियातू थाना क्षेत्र के अमरवाडीह ग्राम निवासी सीताराम गंझू के पुत्र सुरेश गंझू के रूप में हुई है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घायल युवक को परिजनों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ अमरनाथ प्रसाद ने घायल सुरेश गंझू की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़बार गांव से अपने घर ऑटो द्वारा लौट रहा था। इसी दौरान मनातू ग्राम के पास तीखे मोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Balumath Latehar Latest News