Friday, April 25, 2025
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

लातेहार : सदर प्रखंड के परसही पंचायत भवन में आज आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ आपके समस्याओं से रूबरू होंगे तथा उनका निष्पादन करेंगे।

इस दौरान मनिका विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, लोगों को जागरूक करना, ताकि लोग आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सके। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ स्वयं ले साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें।

इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, मनिका विधायक के प्रतिनिधि हरिशंकर यादव व उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दिया एवं उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा गया कि ग्रामीण सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ स्वयं ले साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करे।

इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त हुए, इसमें विभिन्न आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से 04 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड , 05 लाभुकों के बीच बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत स्वीकृति पत्र, 6 लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन योजना, 06 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी–लुंगी, 07 जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया।

मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार मनोज तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latehar government at your door