Breaking :
||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

गारू रेफ़रल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 37 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार: जिले के गारू रेफ़रल अस्पताल में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 37 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर का विधिवत उद्धघाटन गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो, रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार एवं बीसी सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफा ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्थानीय पत्रकार चंचल कुमार सिंह एवं MPW संतोष कुमार ने रक्तदान कर किया। जिसके बाद बारी-बारी से 37 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। बता दे कि गारू रेफ़रल अस्पताल में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन होने से लोगो मे खासा उत्साह देखा जा रहा था।

गारू रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें। क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

उन्होंने रक्त दान करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं। रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, जिससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है।

खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसीलिए हर स्वस्थ पुरुष को तीन महीने में महिला को 4 महीने में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए।

MPW संतोष कुमार ने कहा एक व्यक्ति द्वारा की गयी रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। मौके पर MPW संतोष कुमार ने सभी लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो होती ही है।

blood donation camp

साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त हो जाता है। आगे बताया कि इस शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, MPW संतोष कुमार, मनोज कुमार, मानिक चन्द्रकुमार, ANM डोमनिका तिर्की, BTT बबली कुमारी, MTS आशीष कुमार, संतोष कुमार मेहरा, संजीव कुमार दुबे एवं सीआरपीएफ जवान तथा दिव्यांग प्रमोद प्रसाद के आलावा कई अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है।

इस शिविर के माध्यम से कुल 37 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया है। जिसे जरूरतमन्दों के लिए लातेहार ब्लड बैंक में रखा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *