Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
देश-विदेश

इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करते समय हुए विस्फोट से पिता और पुत्री की मौत

तमिल नाडु के वेल्लोर में शनिवार को इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुए विस्फोट से एक पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई। विस्फोट तब हुआ जब दोनों अपने घर में स्कूटी की बैटरी चार्ज कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान दुरई वर्मा के रूप में हुई, जो 49 वर्षीय फोटोग्राफर थे और उनकी बेटी मोहना प्रीति, एक सरकारी स्कूल की छात्रा थी।

पिता दुरई वर्मा ने दो दिन पहले ही तिरुवनमलाई में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदा था। शनिवार को बैटरी डाउन होने पर उसने बेटी मोहना प्रीति के साथ अपने घर पर स्कूटर चार्ज करने की कोशिश की।

कुछ देर बैटरी चार्ज करने के बाद दोनों एक बार फिर स्कूटर देखने पहुंचे। अचानक स्कूटर की बैटरी फट गई और स्कूटर से आग तुरंत ही वहीँ लगे हुए दो अन्य वाहनों में फैल गई। पास खड़े पिता और पुत्री ने आग को बुझाने का प्रयास किया, पर विफल रहे। इसके बाद उन दोनों ने आग से बचने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। फिर भी आग पूरे घर में फैल गई और कुछ ही मिनटों में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

पड़ोसी आग बुझाने के लिए आये लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इसलिए उन्होंने मदद के लिए फायर ब्रिगेड को फोन किया। आनन-फानन में कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

दोनों के शव को पुलिस ने बरामद कर तिरुवन्नामलाई सरकारी अस्पताल भेज दिया।

पुलिस को आशंका है कि संभवत: बैटरी अधिक चार्ज होने के कारण विस्फोट हुआ होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *