Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
चतरा

चतरा : ओझा-गुणी में चाकू से गोदकर एक की हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

चतरा : इटखोरी थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी गोपाल ठाकुर की सोमवार देर रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। उसका शव पड़ोस के सेरद गांव के एक खेत से बरामद किया गया।

गोपाल ठाकुर ओझा का काम करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। हत्या के इस मामले में पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक गोपाल ठाकुर सोमवार की रात को यह कहकर घर से निकला था कि वह शौच करने जा रहा है। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा पुलिस बल के साथ गांव कल्याणपुर पहुंचे। तलाशी के दौरान पुलिस ने गोपाल ठाकुर का खून से लथपथ शव पड़ोस के सेरद गांव के एक खेत से बरामद किया।

थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुनियोजित हत्या का प्रतीत होता है। लेकिन हत्या किस मकसद से की गई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।

हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय केदारनाथ राम ने थाना परिसर में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया है कि हत्यारे को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जल्द ही हत्यारे को पकड़ लेगी।

उधर, हत्या के इस मामले में मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में कुछ लोगों को आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें