Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देखें||लातेहार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर FIR दर्ज||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू: नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर शव को घर के बाहर फेंक कर भागा, परिजनों ने किया हंगामा

पप्पू कुमार / मेदिनीनगर

पलामू : विश्रामपुर के डंडिला गांव स्थित पॉपुलर नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की कथित तौर पर मौत हो गई।

मृतक चिंता देवी (35 वर्ष) रेहला थाना क्षेत्र के रक्साहा गांव निवासी ललन चौधरी की पत्नी थी। चिंता देवी की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने हंगामा किया।

क्या है पूरा मामला

बताया गया कि ललन चौधरी की पत्नी के पेट में दर्द हुआ करता था। वह इलाज के लिए पॉपुलर नर्सिंग होम गई थी। जहां डॉक्टरों ने उसे बताया कि अपेंडिक्स और पेट में गर्भाशय में सूजन है। जिसके लिए ऑपरेशन करना होगा। पिछले 12 मई को चिंता देवी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। सोमवार को चिंता देवी की हालत बिगड़ने लगी। अंतत: दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि चिंता देवी की मौत के बाद पॉपुलर नर्सिंग होम के संचालक डॉ वकील अंसारी शव को अपनी कार में लेकर मृतका के घर पहुंचे और बाहर फेंक कर भाग गए। जिसके बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण फिर शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा किया।

सूचना मिलने पर रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुलिस बल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे। इस संबंध में मृतका के पति ललन चौधरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है।

इधर, हंगामा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नगर अध्यक्ष ऋषि पांडेय, निवर्तमान पार्षद राजकुमार चौधरी, पूर्व पार्षद भरदुल चौधरी और युवा समाजसेवी राहुल ठाकुर ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। राहुल ठाकुर ने बताया कि मृतक के तीन नाबालिग बच्चे हैं। इसके रखरखाव के लिए मुआवजा जरूरी है।