Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

BREAKING: लातेहार में अपराधियों का उत्पात, व्यवसायी के साथ मारपीट कर लूटपाट, घायल

राजीव मिश्रा/लातेहारव्यवसायी के साथ मारपीट

लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय से सटे बानपुर-तेहड़ा में मंगलवार रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान इसी रास्ते से गुजर रहे पोचरा के एक छोटे व्यवसायी संदीप उरांव को लूट कर पीटा गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। संदीप ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद अपराधियों ने एक अन्य व्यक्ति को भी पीटा और लूट लिया।

इधर मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप उरांव लातेहार में साप्ताहिक हाट से व्यापार कर रात में अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बानपुर पथ पर करीब 7-8 अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर लूटपाट करने लगे। अपराधियों ने उनके पास से पैसे और मोबाइल लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। बाद में वहां से भाग कर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई।

इसी दौरान अपराधी वहां से लगभग 300 मीटर दूर जाकर एक अन्य व्यक्ति के साथ लूटपाट और मारपीट की।

बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इधर संदीप उरांव ने एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल से घटना की जानकारी लोगों को दी। सूचना पाकर पंचायत समिति सदस्य कौशल कुमार, इचाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल उरांव आदि ने घटना की सूचना पुलिस को दी, दोनों प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही ग्रामीणों और पुलिस को उनके आने की सूचना मिली, अपराधी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन अपराधी नहीं मिले। इसके बाद घायल को लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया।

इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

advt

लातेहार व्यवसायी के साथ मारपीट