Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ में नव पदस्थापित बीडीओ सोमा उरांव ने दिया योगदान

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के नये बीडीओ के रूप में सोमा उरांव ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने उन्हें प्रभार सौंपा।

नये बीडीओ सोमा उराँव ने कहा कि सरकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य होगा।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद अपनी समस्या लेकर सीधे कार्यालय पहुंचें। उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड में विकास योजनाओं के नाम पर कोई बिचौलियागिरी नहीं चलेगी। अगर कोई बिचौलियागिरी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर प्रमुख ममता देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर उराँव, जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद इमरान, फरीद खान, परमेश्वर गंझू, पंचायत सेवक सुमित सिन्हा, रीना देवी, एराज खान, अरविंद प्रसाद, संतोष उराँव, मुखिया नरेश उराँव, नंदकिशोर प्रसाद, राजेश यादव, नागदेव उराँव, एलईओ मोनिका मिंज, ममता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latehar Balumath Latest News