Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ: दो बाइक की टक्कर में मां-बच्चा समेत तीन घायल, एक रिम्स रेफर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरियातू-टोटी रोड पर इटके गांव के पास मंगलवार की शाम करीब पांच बजे दो बाइक की टक्कर में मां-बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गये।

घायलों में अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव निवासी संतोष यादव की पत्नी शांति देवी व पुत्र गोपाल यादव के साथ-साथ दूसरी बाइक पर सवार गुरु सालवे गांव निवासी रवि उरांव का पुत्र प्रदुम उरांव शामिल हैं।

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ संजय सिद्धार्थ द्वारा घायलों का इलाज किया गया। लेकिन प्रदुम उरांव की स्थिति को गंभीर और चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

बालूमाथ में करंट लगने से वृद्ध महिला घायल

लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव में करंट लगने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला नगड़ा ग्राम निवासी घूरन साव की पत्नी खैटी देवी अपने घर के भीगे कपड़े को सुखाने के लिए लगायी गयी तार पर कपड़े को डाल रही थी। इसी दौरान तार में बिजली का करंट प्रवाहित हो गया। जिसकी चपेट में आकर वह घायल हो गयी। फिलहाल वृद्ध महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

Latehar Balumath Latest News