लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ-चतरा मार्ग पर शनिवार की शाम बरियातू थाना क्षेत्र के बरनी पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में घायल बाइक सवार दोनों युवकों की रांची रिम्स में इलाज के दौरान आज मौत हो गयी।
मृतकों में जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरसी गांव निवासी बोधन भगत का पुत्र विकास भगत एवं विष्णु भुइयां का पुत्र रामलाल भुइयां शामिल है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
आपको बता दें कि शनिवार की शाम बरनी पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थी। दोनों घायलों को गंभीर हालत में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान आज दोनों युवकों की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि इस टक्कर में दोनों बाइक सवार युवकों का दोनों पैर टूट गया था और सर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर व अंदरूनी चोटें आयीं थी। दोनों ही युवकों की स्थिति बेहद चिंताजनक बतायी जा रही थी।
इधर, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दो युवकों की असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहार है। वहीं स्थानीय थाना पुलिस बाइक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है।
Balumath Latehar Latest News