Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

चतरा डीसी अबु इमरान ने किया एक और सांसद का अपमान, लोकसभा स्पीकर के पास दूसरी बार पहुंची शिकायत

रांची : बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार ने चतरा के उपायुक्त अबु इमरान के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से प्रोटोकॉल और विशेषाधिकार हनन के मामले में उपायुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इससे पहले पलामू सांसद वीडी राम ने उपायुक्त के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष से भी शिकायत की थी। इस तरह दूसरी बार उपायुक्त के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष के पास शिकायत पहुंची है।

शिकायत में सांसद ने उल्लेख किया है कि वह 11 जुलाई को चतरा कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक से मिलने गए थे। उनकी कार चालक ने कार्यालय के बाहर खड़ी की थी। उसी समय चतरा के उपायुक्त अबु इमरान वहां आए और कार पार्क करने पर उन्हें डांटने लगे।

जब मेरे ड्राइवर ने चतरा के उपायुक्त को बताया कि यह सांसद विजय कुमार का वाहन है, उसके बाद भी उपायुक्त ने बहुत बुरा भला कहा और कार जब्त करने की धमकी दी। उन्होंने चालक व वाहन के कागजात भी खंगाले।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

सांसद विजय कुमार के अनुसार उपायुक्त अबु इमरान का व्यवहार और भाषा संसदीय मर्यादा के अनुरूप नहीं थी, यह जानते हुए भी कि यह दलित समुदाय से आने वाले सांसद की गाड़ी है। मुझे सबके सामने दलित होने के कारण अपमानित किया गया। इससे सार्वजनिक जीवन में मेरी छवि खराब हुई है।

उपायुक्त ने एक तरीके से बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की है कि चतरा के उपायुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन समिति के माध्यम से जांच कराई जाए। उन्होंने शिकायत पत्र की एक प्रति लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को भी दी है।

आपको बता दें कि उपायुक्त अबु इमरान के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पलामू सांसद वीडी राम ने लोकसभा अध्यक्ष से भी शिकायत की है। उस मामले की सुनवाई विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सांसद सुनील कुमार सिंह कर रहे हैं।

सांसद वीडी राम ने आरोप लगाया था कि रांची जाते समय वह कुछ समय के लिए सर्किट हाउस में रुके थे। इस दौरान उपायुक्त अबु इमरान ने पाया कि प्रवेश द्वार पर कुछ वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद उन्होंने सांसद के साथ जा रहे जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह के वाहन का लाइसेंस जब्त कर लिया। इतना ही नहीं उसने कार की चाबी अपने पास रख ली।

सांसद ने उपायुक्त को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। बाद में अबु इमरान ने ड्राइवर से सादे कागज पर लिखने को कहा कि गाड़ी गलत पार्किंग में खड़ी थी। इस माफी के बाद लाइसेंस और चाबी वापस कर दी गई। सांसद वीडी राम ने यह भी आरोप लगाया था कि सर्किट हाउस में उनकी मौजूदगी के बावजूद उपायुक्त अबु इमरान ने मुलाकात तक नहीं की।