Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

अंकिता हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, जलाने में शाहरुख का दिया था साथ

रांची : दुमका की बेटी अंकिता कुमारी की पेट्रोल छिड़क कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दूसरे आरोपी नईम उर्फ ​​छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया। दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी शाहरुख को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस हादसे के बाद से इलाके में पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ गई है।

आपको बता दें कि आरोपी शाहरुख ने दुमका के जरूवाडीह निवासी अंकिता कुमार सिंह को पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी अंकिता ने रविवार सुबह रांची के रिम्स में इलाज के दरान दम तोड़ दिया। उसके निधन की खबर मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने दुमका बाजार को बंद कर दिया था, जबकि दुधानी में टावर चौक को जाम कर दिया गया था। इधर, जिला प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

राज्य सरकार ने की 10 लाख की सहायता राशि की घोषणा

इस मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मृतक अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही इस घटना के फास्ट ट्रैक से मामले को अंजाम देने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीजीपी को निर्देश दिया गया है कि मामले की एडीजी रैंक के अधिकारी से जांच कराकर जल्द रिपोर्ट दें।

अंकिता के परिजनों को सौंपा गया चेक

राज्य सरकार के आदेश पर दुमका के डीसी रविशंकर शुक्ला ने अंकिता के पिता संजीव सिंह को सहायता के रूप में 9 लाख रुपये का चेक दिया। अंकिता के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने संजीव को पहले ही एक लाख रुपये का चेक मुहैया कराया था। इस तरह अंकिता के परिवार वालों को सहायता के तौर पर कुल 10 लाख रुपये दिए गए हैं। डीसी ने अंकिता के पिता संजीव सिंह के घर पहुंचकर मदद की।