Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरनौकरी

झारखंड: स्वास्थ्य विभाग में 1900 पदों पर होगी नियुक्ति, मंत्री ने दिया प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश

रांची : झारखंड स्वास्थ्य विभाग में शीघ्र ही विभिन्न श्रेणी में 1,900 पदों पर नियुक्ति होगी। विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को विभागीय पदाधिकारियों की बैठक में इसे लेकर शीघ्र अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में इन पदों पर नियुक्ति को लेकर नियमावली में संशोधन पर स्वीकृति मिली थी। अस्पतालों में नए पद भी स्वीकृत किए गए हैं। उनके अनुसार, मेडिकल कालेजाें में शिक्षा संवर्ग के 100 चिकित्सकों की भी शीघ्र नियुक्ति होगी।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंत्री ने बैठक में पदाधिकारियों को रिम्स, रिनपास सहित अन्य मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में दवा व अन्य संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक में उन्होंने रिम्स के कार्डियोलाजी विभाग में चल रही गड़बड़ियां तथा मरीजों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच का आदेश विभागीय पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि कार्डियोलाजी विभाग से मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने की शिकायत मिली है। एक मरीज की पुष्टि भी हुई है। उन्होंने इसकी विस्तृत जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उनके अनुसार, इस मामले में विभागाध्यक्ष के क्रियाकलापों की भी जांच होगी कि आखिर वे इतने कमजोर और लचर क्यों हैं। मंत्री ने एनपीए ले रहे उन चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए जो प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मांग की कि एम्स, देवघर का नाम राज्य के किसी शहीद महापुरुष के नाम पर रखा जाए ताकि यहां के शहीदों को सम्मान मिल सके। शीघ्र ही इसे लेकर विभाग से भी प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।