Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Sunday, April 28, 2024
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह में विधायक रामचंद्र सिंह ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : मनिका विधानसभा क्षेत्र विधायक रामचंद्र सिंह ने सोमवार को राज्य संपोषित योजना के तहत अपने गृह पंचायत अंतर्गत अमडीहा से मंगरा तक सड़क निर्माण कार्य योजना का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की जिप सदस्य सन्तोषी शेखर भी शामिल हुई।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

विधायक और जिप सदस्य समेत अन्य लोगों के द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करने के बाद नारियल तोड़कर भूमि पूजन किया गया।

इस दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास की कल्पना तभी संभव है, जब ग्रामीण इलाके पक्की सड़क से जुड़ेंगे और इसको लेकर मेरे साथ साथ राज्य की हेमंत सरकार पूरी तरह से संकल्प के साथ काम कर रही है। आने वाले कुछ वर्षों में प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ दिया जाएगा।

विधायक रामचंद्र सिंह ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में पक्की सड़कें अब तक नहीं बनी है, उनका विभाग के माध्यम से सर्वे कराने का काम चल रहा है। आने वाले समय में उन सड़कों को भी पूरा कराया जाएगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस दौरान राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, मुखिया विपिन सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्र राम, अनिल कुमार सिंह, शिवानंद तिवारी, सुरेश मिश्रा, मनोज जायसवाल, अवधेश मेहरा, अजीत कुमार गुप्ता, शुभम दुबे, सोनू पासवान, पंकज पासवान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सांसद प्रतिनिधि ने जतायी नाराजगी

वहीं दूसरी ओर सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन में संवेदक और विभाग के द्वारा सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद को सूचना नहीं दिए जाने पर कन्हाई प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग और संवेदक की नियत पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर लाने में आदरणीय सांसद महोदय का अहम योगदान है। इसके बावजूद विभाग और संवेदक के द्वारा सांसद और सांसद प्रतिनिधि की अनदेखी निंदनीय है। जिसकी शिकायत आदरणीय सांसद महोदय से की जाएगी।