Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए के हमले में घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदुए (लेपर्ड) के हमले में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

दरअसल, लातेहार जिले के औरिया गांव निवासी विष्णु सिंह की 12 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी इन दिनों उक्कामाड़ गांव के पुरानी टोला स्थित अपने फूफा के घर आयी हुई थी। मृतक बच्ची के फूफा दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे किरण दो अन्य लड़कियों के साथ पास की एक दुकान पर कॉपी और पेन लेने गयी थी। अचानक लड़कियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि पकड़ लिया। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि तेंदुए ने बच्ची को पकड़ लिया है। शोर मचाने के बाद भी वह नहीं छोड़ रहा था। बाद में जब अन्य ग्रामीण जमा हुए तो तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया और हमने बच्ची को एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया। देर रात एक बजे इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।

घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद वन विभाग ने सरकारी प्रावधानों के तहत 26 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी और कहा कि जल्द ही सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। वनपाल शशांक शेखर पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना में तेंदुए के शामिल होने की बात कही जा रही है।