Breaking :
||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप||मोदी ने किया झारखंड और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त : अमित शाह||किसी के माई के लाल में दम नहीं की आरक्षण को खत्म कर दे : राजनाथ सिंह||झारखंड में 13 मई से खुलेंगे सभी सरकारी व निजी विद्यालय, सरकार ने जारी किया आदेश||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा
Saturday, May 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

BREAKING: लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ पांच चोर गिरफ्तार

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का सदर थाना पुलिस ने उद्भेदन किया है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता

जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इन घटनाओं के उद्भेदन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम ने छापेमारी के दौरान प्रथम व्यक्ति सूरज कुमार उर्फ नटुआ पिता कामेश्वर यादव (बानपुर, लातेहार) को पकड़ा। कड़ी पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों के नाम बताये।

गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर

नटुआ की निशानदेही पर अभिनव अंकुर सविता मनी पिता आचार्य राजेंद्र प्रसाद (थाना चौक, लातेहार), राहुल कुमार उर्फ बेलफुटा पिता निरंजन प्रसाद (बाईपास रोड, लातेहार), विवेक कुमार गुप्ता उर्फ पूसा पिता अवधेश प्रसाद (थाना चौक, लातेहार) उमेश कुमार ठाकुर पिता श्याम ठाकुर (बहेराटांड़,लातेहार) को गिरफ्तार किया गया।

पूर्व में भी जेल जा चुके हैं नटुआ और अभिनव अंकुर

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिलें पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं कुरा गांव के बीच झाड़ी से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सूरज कुमार उर्फ नटुआ व अभिनव अंकुर सविता मनी का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। नटुआ के खिलाफ लातेहार सदर थाने में चार और अभिनव अंकुर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद शाहरुख, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक नागेश्वर महतो समेत सशस्त्र बल शामिल थे।