Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Saturday, May 4, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में मनोहर गंझू दस्ते के चार माओवादी गिरफ्तार, टंडवा और बालूमाथ के इलाके में थे भ्रमणशील

चतरा : जिले की टंडवा पुलिस ने भाकपा माओवादी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ नक्सली पर्चा, चार मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में सुलेन्द्र गंझू (बाराखेर, बालूमाथ, लातेहार), परमेश्वर गंझू (गोड़वार, टंडवा, चतरा), सुधन उर्फ नाठा उर्फ अजित करमाली (गोड़वार, टंडवा, चतरा) और कुलदीप गंझू ( मारंगलोइया, बालूमाथ, लातेहार) शामिल हैं। गिरफ्तार चारो माओवादियों को जेल भेज दिया गया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से टंडवा थाना और बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के भ्रमणशील होने की सूचना थी। इसे लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में सूचना मिली थी कि टंडवा थाना के हुम्बी एवं डेढ़गरहा जंगल में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के इनामी नक्सली मनोहर गंझू उर्फ दिनेश गंझू पिता विलास्पति गंझू (बसिया, टेमरावर टोला, बालूमाथ, लातेहार) अपने दस्ते के साथ घूम रहा है। साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसडीपीओ ने बताया कि कुलदीप और परमेश्वर के खिलाफ पूर्व में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस को उनकी तलाश थी।

छापामारी दल में टंडवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

चतरा में नक्सली गिरफ्तार