Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, याचिका खारिज

रांची : जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 23 फरवरी से शुरू होने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए दायर याचिका को ईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है।

गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गयी। इससे पहले बुधवार को मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की थी। उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि बजट सत्र में धन विधेयक पारित हो चुका है, इसलिए हेमंत सोरेन की मौजूदगी जरूरी है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस की।

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा, जो 2 मार्च तक चलेगा। हेमंत सोरेन फिलहाल ईडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट ने हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी।

Hemant Soren Budget Session