Breaking :
||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष
Sunday, April 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, याचिका खारिज

रांची : जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 23 फरवरी से शुरू होने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए दायर याचिका को ईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है।

गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गयी। इससे पहले बुधवार को मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की थी। उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि बजट सत्र में धन विधेयक पारित हो चुका है, इसलिए हेमंत सोरेन की मौजूदगी जरूरी है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस की।

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा, जो 2 मार्च तक चलेगा। हेमंत सोरेन फिलहाल ईडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट ने हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी।

Hemant Soren Budget Session