गढ़वा: मजदूरों से भरी गाड़ी खायी में गिरी, डेढ़ दर्जन घायल, एक की मौत
Garhwa Accident News Today
गढ़वा : जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव से नल जल योजना में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन खायी में गिर गयी। 15 फीट गहरी खायी में वाहन गिरने से उसमें सवार डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गयी। सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार सुबह की है।
मृतक मजदूर की पहचान ओमप्रकाश वियार के रूप में हुई है। दो मजदूरों सुगिया देवी और दुबे वियार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। शेष मजदूरों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बंशीधर नगर भेजा गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घटना के अनुसार सारो गांव के मुड़ा अहरा से दर्जनों मजदूर प्रतिदिन की तरह नल जल योजना में मजदूरी करने के लिए पिकअप वैन से जा रहे थे। इसी बीच कुछ ही दूरी पर पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सारो गांव के हनुमान मंदिर स्थित कोठिलवा आहर में करीब 15 फीट गहरी खायी में पलट गयी।
अचानक मजदूरों की तेज आवाज और रोने की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आहर में गिरे पिकअप वैन में फंसे सभी घायल मजदूरों को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने तुरंत 108 नंबर पर फोन कर घायलों के इलाज के लिए एंबुलेंस बुलायी। ग्रामीणों की मदद से घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। खायी में गिरी पिकअप को पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला।
Garhwa Accident News Today