Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची के नामी व्यवसायी से 40 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी पकड़ाया

न्यूज़ सेंस/डेस्क

रांची : सुखदेव नगर थाना पुलिस ने एक व्यवसायी से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी संदीप कुमार महतो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रातू थाना क्षेत्र के कमड़े का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सुखदेव नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को बताया कि पांच दिसंबर को शहर के एक नामी व्यवसायी से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। मोबाइल नंबर 7038500898 के ग्राहक के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में सुखदेव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी। गठित टीम ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर 7038500898 का सीडीआर तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर अनुसंधान शुरू किया। मोबाइल नंबर की टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी को रातू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

छापेमारी करने वाली टीम में सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, अजीम अंसारी, शाह फैसल व क्यूआरटी टीम शामिल थी।