लातेहार: रिटायरमेंट के पैसे नहीं देने से नाराज बेटे ने सुपारी देकर करायी पिता की हत्या, छोटे भाई को भी मारने की बनायी थी योजना, आरोपी गिरफ्तार
Latehar Mahuadanr News Today
लातेहार : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के धवईटोला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक क्लेमेंट लकड़ा हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी राजेश कुजूर ने बताया कि शिक्षक क्लेमेंट लकड़ा के बेटे मनोज लकड़ा ने संपत्ति के लालच में अपने पिता की हत्या करायी थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया कि 22 जुलाई को सेवानिवृत्त शिक्षक क्लेमेंट लकड़ा की उनके घर के पास धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि क्लेमेंट लकड़ा और उनके बड़े बेटे मनोज लकड़ा के बीच संपत्ति को लेकर हमेशा झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने जब इसकी गहनता से जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। इसके बाद पुलिस ने मनोज लकड़ा को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ के दौरान मनोज ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता की हत्या के लिए महुआडांड़ निवासी अपराधी अशोक राम को 1 लाख 20 हजार रुपये देने का वादा किया था। इसके लिए उसे 20 हजार रुपये भी दिये गये थे। पैसा लेने के बाद अशोक राम ने एक अन्य अपराधी जीतेंद्र राम के साथ मिलकर उसके पिता की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी।
मनोज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अपनी रिटायरमेंट का सारा पैसा उसके छोटे भाई को देते थे, इसलिए उसने अपने पिता की हत्या की योजना बनायी थी। पिता की हत्या के बाद छोटे भाई को भी मारने की योजना थी।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल मनोज लकड़ा के अलावा हत्या को अंजाम देने वाले अपराधी अशोक राम और जीतेंद्र राम को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Latehar Mahuadanr News Today