Saturday, January 18, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

बकोरिया मुठभेड़ मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट मंजूर

रांची : बकोरिया मुठभेड़ के मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण उरांव ने गुरुवार को स्वीकार कर लिया है। मामले में रांची सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दायर करते हुए बताया गया है कि अब मामले में आगे कोई जांच नहीं होगी। इस पर बकोरिया मुठभेड़ से जुड़े शिकायतकर्ता जवाहर यादव की ओर से प्रोटेस्ट याचिका दायर की गयी है।

गौरतलब है कि 8 जून, 2015 को पलामू के सतबरवा प्रखंड के भेलवा घाटी में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में माओवादी कमांडर अनुराग और उसका बेटा, भतीजा, पारा शिक्षक उदय यादव सहित 12 की जान गयी थी। सुरक्षाबलों ने सभी को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था। मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पारा शिक्षक उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने हाई कोर्ट में पीआईएल दायर किया था। हाई कोर्ट के निर्देश पर दिसंबर 2018 से सीबीआई बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर रही थी। सीबीआई ने पलामू के सदर थाना कांड संख्या 349/2015 को टेकओवर किया था।