Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

लातेहार : जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के गोखलाबागी टोला में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मनिका का रहने वाला था युवक

बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बरियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने हत्या के आरोपी मनिजर उरांव और उसके भाई जयप्रकाश उराँव को गिरफ्तार कर लिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक छोटू यादव की फेसबुक के माध्यम से गिरफ्तार मनिजर उरांव की पत्नी से दोस्ती हुई थी। दोस्ती इतनी गहरी हो गयी कि दोनों वीडियो कॉल पर बातें करने लगे। एक दिन मनिजर उरांव ने अपनी पत्नी को छोटू से वीडियो कॉल पर बात करते देख लिया। इसके बाद मैनेजर उरांव ने दोनों को डांट-फटकार कर समझाया। इसके बावजूद छोटू यादव नहीं माना और हमेशा मनिजर की पत्नी से बातें करता रहा। इस बीच छोटू यादव उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी देने लगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि 17 जुलाई को छोटू मनिजर की पत्नी से मिलने उसके घर आया। मनिजर की पत्नी ने उसे समझा-बुझाकर घर से बाहर भेज दिया। लेकिन आधी रात को छोटू फिर नशे में धुत होकर उसके घर आ गया। इसके बाद मनिजर उरांव ने चिल्लाकर अपने भाई जय प्रकाश को बुलाया और चोर-चोर कहते हुए पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिये और डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मनिजर ने अपने जीजा विश्रामपुर निवासी महेश उरांव को को भी बुला लिया। महेश उरांव अपने एक अन्य दोस्त के साथ वहाँ पहुंचा और सबों ने मिलकर छोटू की डंडे से जमकर पिटायी की। इस मारपीट में छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना बांस का डंडा, दो स्मार्ट फोन और मृतक का पर्स बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

गठित एसआईटी में एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, पुअनि बिन्देश्वर महतो, दीपक नारायण सिंह, गगन कुमार ठाकुर, रवि कुमार, सअनि मिथलेश कुमार सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Crime News Today