Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज

पलामू : बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत केरपा गांव के बेलाल खान की बेटी साबरीन खातून (23) की बुधवार की रात पलामू जिला के हैदरनगर थाना अंतर्गत बलडीहरी गांव स्थित उसके ससुराल में हत्या कर दी गयी। बुधवार की रात 11 बजे ससुराल वालों ने साबरीन खातून के मायके फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खबर मिलते ही पिता बेलाल खान, भाई हाफिज अफगान खान व अन्य लोग बलडीहरी गांव पहुंचे। उसने घर का दरवाजा खुलवाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने हैदरनगर थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया।

विवाहिता के पिता बेलाल खान ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी बेटी साबरीन खातून की शादी हैदरनगर के बलडीहरी गांव निवासी नफीस खान के पुत्र शाहबाज खान के साथ की थी। विवाह के समय यथाशक्ति दान-दहेज देकर बेटी को विदा किया गया। बाद में दामाद शाहबाज खान ने सऊदी जाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की। उसने डेढ़ लाख रुपये देकर सऊदी अरब भेजा था। वह छह महीने के भीतर वापस लौट आया। फिर पैसे देकर विदेश भेज दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस बीच ससुर, सास और देवर साबरीन को लगातार प्रताड़ित और पीटते रहे। पति भी फोन पर गाली-गलौज करता रहा। इस मामले को लेकर दो बार पंचायत भी हुई। लेकिन ससुराल वालों में कोई सुधार नहीं हुआ। साबरीन खातून के दो बेटे हैं। एक बेटा बता रहा है कि उसकी मां को उसके दादा ने मार डाला।

मृतक के पिता बेलाल खान ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे साबरीन खातून के ससुर नफीस खान ने फोन कर बताया कि साबरीन की तबीयत बहुत खराब है। रात में जब साबरीन के पिता, भाई और मां बलडीहरी गांव पहुंचे तो घर के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। दूसरे के बरामदे में रात गुजारने के बाद हैदरनगर पुलिस को सूचना दी। सुबह जब प्रशासन ने दरवाजा खोला तो साबरीन का शव देखा। उसके गले पर निशान पाया गया।

पिता का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने हैदरनगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

Palamu Latest News Today